रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी (BJP) ने आज अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने पंडरिया से महिला को दांव पर रखा। जारी सूची में दिग्गज प्रदेश मंत्री भावना बोहरा को प्रत्याशी के रूप में चुना। इसी बीच बीजेपी की अगली सीट की सूची को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
बता दें कि बीजेपी की चौथी लिस्ट को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने विपक्ष के सवाल ‘4 सीटों में भाजपा अब तक नाम घोषित नहीं कर पाई’ पर जवाब दिया कि 1-2 सीटों पर हलचल की स्थिति बनी हुई है। 1-2 दिन में बीजेपी की चौथी लिस्ट आ जाएगी। 98 प्रतिशत सीटों पर शांति है।