छत्तीसगढ़
CG BREAKING : 3 बच्चियों की कुएं में डूबने से मौत, इलाके में पसरा मातम, नहाने के दौरान हुआ हादसा
सरगुजा : जिले से बड़ी खबर सामने आई है. बकना कला कुंदी गांव में 3 बच्चियों की कुएं में डूबने से मौत हो गई है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. यह मामला लुंड्रा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बकना कला कुंदी बांध के नजदीक पानी भरे ढोढी (कुएं समान गड्ढा) में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत हो गई. मृत बच्चों की उम्र 5, 9 और 15 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि तीनों बालिका नहाने गई थी. जहां तीनों की डूबने से मौत हो गई है. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.