छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
CG CRIME : सांसद का प्रतिनिधि बताकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर नौकरी लगाने के नाम पर ठगे लाखों रुपए
बिलासपुर. ठग आए दिन ठगी के नए-नए तरीके बनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे. एक नया मामला बिलासपुर से सामने आया है, जहां खुद को बिलासपुर के सांसद का प्रतिनिधि बताकर ठग ने युवती को अपना शिकार बनाया. 4-5 माह पहले आरोपी युवक ने पत्नी व दोनों बच्चों की मौत की बात कहकर युवती को पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े तीन लाख की ठगी कर ली.आरोपी होरीलाल अनंत उर्फ राज अनंत ने सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर स्थित साई नगर की रहने वाली युवती को अपने घर ले जाकर माता-पिता से मिलाया और नौकरी पेशा बहू की जरूरत बताया. इसके बाद युवक ने युवती से नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली.