छत्तीसगढ़

CG CRIME NEWS : नाबालिग से दरिंदगी करने वाला आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे, अदालत ने सुनाई 20 साल की सजा

धमतरी : नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थाना कुरूद क्षेत्रांतर्गत प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बच्ची के साथ आरोपी किशोर सारथी ने दुस्कर्म किया है. जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी किशोर सारथी (अंगारा, थाना कुरूद) के खिलाफ थाना कुरूद में पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था.

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ शेख और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन और एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सहित तीन पुलिस टीम अलग-अलग टीम रवाना की गई.

पतासाजी के दौरान आरोपी भागने के लिए पचपेड़ी नाका रायपुर में बस की तलाश करते मिला. जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उलने अपना अपराध स्वीकार किया. इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड में लिया था. मामले की विवेचना 5 दिन में पूरी कर 3 अगस्त 23 को न्यायालय-अपर सत्र न्यायाधीश धमतरी एफ़टीएससी (पॉक्सो) पंकज कुमार जैन की कोर्ट में पेश किया गया. शुक्रवार को फिर न्यायालय ने आरोपी को 20 साल का कारावास और 1000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई.

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक दीपा केंवट, उप निरीक्षक महेश साहू, सहायक उप निरीक्षक सुरेश नंद, संतोषी नेताम (विवेचक) प्रधान आरक्षक लोकेश नेताम, आरक्षक दीपक साहू, किशोर देशमुख, बलराम सिन्हा, सायबर सेल प्रभारी उनि. नरेश बंजारे, आरक्षक कमल जोशी, आरक्षक मनोज साहू, आरक्षक मुकेश मिश्रा का विशेष योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button