छत्तीसगढ़

CG Election 2023: सीएम केजरीवाल जगदलपुर में देंगे दसवीं गारंटी, किसानों और आदिवासियों के लिए होगी घोषणा

रायपुर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसानों और आदिवासी समाज को साधने के लिए आप की दसवीं गारंटी जगदलपुर में घोषित की जाएगी। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 16 सितंबर को जगदलपुर दौरे पर रहेंगे। इसी महीने राजधानी दौरे के दौरान केजरीवाल ने नौ गारंटियों की घोषणा की थी। दसवीं गारंटी में धान का समर्थन मूल्य और आदिवासी समाज के लिए घोषणाएं शामिल रहेगी।

आप की प्रदेश स्तरीय बैठक में संजीव झा सहित प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, प्रदेश महासचिव वदूद आलम, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल साहू, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरि, प्रदेश उपाध्यक्ष भानूप्रकाश चंद्रा सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 20 अगस्त को रायपुर का दौरा किया था।
कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा में इस बार राजनीतिक हलचल देखने को मिलेगी। गोंडवानी पार्टी से जुड़े व सहसपुर लोहारा के राजा खड्गराज सिंह आप में शामिल हो चुके हैं। वे आप की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकांक्षा सिंह के पति हैं। लोहारा रियासत के राजा खड्गराज सिंह पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके है। बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।
  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button