CG ELECTION BREAKING : प्रदेश के कई मतदान केंद्रों में EVM मशीन खराब, पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लगी लंबी लाइन
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (chhattisgarh election 2023 voting) के प्रथम चरण के 20 विधानसभा सीटों में मतदान जारी है. मतदान के लिए वोटर्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार में खड़े हैं. इस बीच कई मतदान केंद्रों में EVM मशीन में खराबी आने की खबर सामने आई है. जिसके चलते मतदाताओं को परेशानी का सामान करना पड़ा. इसकी वजह से कुछ जगहों में देरी से मतदान शुरू हुआ.
भानुप्रतापपुर के बूथ क्रमांक 126 में EVM खराब हुआ है.
मोहला-मानपुर के औंधी के बूथ क्रमांक 226 में EVM में खराबी आई है.
कोंडागांव के किबई बालेंगा के बूथ क्रमांक 5 में EVM में खराबी आई है, जिसकी वजह से एक घंटे बाद मतदान शुरू हुआ.
कवर्धा विधानसभा के मतदान क्रमांक 229 में ईवीएम मशीन खराबी आई. इसके चलते 1 घंटे बाद मतदान प्रारंभ हुआ.
बोड़ला के बूथ क्रमांक 68 में भी वोटिंग बंद है. ईवीएम में खराबी के चलते मतदाताओं को परेशानी हो रही.
राजनादगांव के मतदान केंद्र 28 पुराना ढाबा और बूथ क्रमांक 137 टांका पारा में ईव्हीएम मशीन बंद, पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है.