छत्तीसगढ़रायपुर

CG NEWS : इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले में जमा हुए और एक करोड़ रुपए, सीएम बघेल ने कहा- अभी तो शुरू ही हुआ है शिकंजा कसना…

रायपुर : इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले के मामले में 1 करोड़ रुपए और जमा हुए हैं. अब तक कुल 2.43 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं. अभी तो शिकंजा कसना शुरू ही हुआ है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, भ्रष्टाचारियों की नींद उड़ने लगेगी. इस राजनीतिक सांठगांठ में शामिल लोगों के चेहरों को जनता जल्द देखेगी.

बता दें कि इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक में 54 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला हुआ था. इसमें 30 हजार खाते धारकों की बैंक में जमा रकम डूब गई थी. कहा जाता है कि इस दौरान तत्कालीन राज्य सरकार की ओर से कोई सख्ती नहीं बरती गई, जिसकी वजह से किसी भी खाताधारक को रकम वापस नहीं मिली.

वर्ष 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बैंक घोटाले की जांच करने के आदेश दिए गए. इसके बाद कोर्ट और पुलिस ने इसमें शामिल सभी आरोपितों को नोटिस जारी किया. इसकी तामिली होते ही बैंक में फर्जी दस्तावेज के आधार पर क्रेडिट लेने वाले चार कारोबारियों ने 1.43 करोड़ 50 हजार रुपए जमा कराया. इसके बाद विभिन्न कंपनियों की ओर पैसे जमा कराने का सिलसिला जारी है.

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button