CG NEWS : कांग्रेस ने किया चुनाव अभियान प्रबंध समिति का गठन, देखिए सूची
रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से चुनाव अभियान प्रबंध समिति का गठन किया गया है. चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने इसका गठन किया है. प्रबंध समिति में राजेश बिस्सा को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं मुरारी गौर को समन्वयक बनाया गया है. बता दें कि समिति में एआईसीसी सदस्य विनोद वर्मा सहित कुल 21 सदस्य शामिल हैं.
बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में तमाम पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. कांग्रेस ने अपने 83 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर दिया है. वहीं 7 नाम अब भी बचे हैं. बताया जा रहा है क शेष 7 सीटों में सभी 6 विधायकों की टिकट खतरे में है. रायपुर उत्तर, कसडोल, बैकुंठपुर, सरायपाली, सिहावा, महासमुंद के विधायकों के टिकट कट सकते हैं.
इस बार ज्यादातर नए चेहरों को मौका दिया गया है. कांग्रेस अब तक 18 विधायकों की टिकट काट चुकी है. शेष 7 सीटों पर भी 6 विधायकों की टिकट कट सकती है.