छत्तीसगढ़
CG NEWS : गृहमंत्री विजय शर्मा की पहल से दो श्रमिक सकुशल घर लौटे कर्नाटक से
रायपुर : गृहमंत्री विजय शर्मा के पहल और प्रयासों से कबीरधाम जिले के दो श्रमिक कर्नाटक से सकुशल घर लौटे। श्रमिको की घर वापसी होने से उनके माता-पिता ने खुशी का जताया एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और कलेक्टर जनमेजय महोबे के पहल और प्रयासों के लिए आभार जताया।






