छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

CG NEWS : विपक्षी दल से कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट, दिग्गजों से चर्चा के बाद पीसीसी चीफ ने किया साफ

टिकट की आस में दलबदल करने वालों के लिए कांग्रेस में संशय की स्थिति बन गई है। पालिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में यह तय किया गया है कि विपक्षी दल से आने वाले नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को टिकट नहीं मिलेगी। इस मुद्दे पर बड़े नेताओं के बीच चर्चा हो चुकी है। कांग्रेस में टिकट केवल कांग्रेस के समर्पित नेता और कार्यकर्ताओं को मिलेगी।

कांग्रेस ने ब्लाक स्तर पर दावेदारों का आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए एक फार्म भरवाया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस संगठन में पद और काम का ब्यौरा मांगा जा रहा है। दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है। जनता और कार्यकर्ताओं की पसंद को देख रहे हैं। दावेदारों की स्क्रीनिंग 31 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी।

पहली सूची में जीतने वाले प्रत्याशी

कांग्रेस की छह सितंबर को जारी होने वाली पहली सूची पर दीपक बैज ने कहा कांग्रेस जिन सीटों पर लगातार जीत रही है, उन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे। भाजपा की सूची जारी होने के बाद उनका संकट कम नहीं हो रहा है। 21 प्रत्याशियों को बालि का बकरा बना दिया। वे चुनाव जीत नहीं पाएंगे, उनका प्रयास सफल नहीं होगा।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button