रायपुर : राजनांदगाँव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इसे हेट स्पीच करार देते हुए चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है. वहीं भाजपा ने शिकायत करते समय बिरनपुर घटना की एफआईआर कॉपी के साथ लिखित रिपोर्ट साथ में पेश करने की नसीहत दी.
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि देश के गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ की शांत फ़िज़ा को भड़काने का काम किया है. अमित शाह ने ग़लत आरोप लगाये है, उन्होंने दंगा भड़काने का काम किया है. राजनांदगाँव ज़िला निर्वाचन और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास अमित शाह के ख़िलाफ़ हेट स्पीच को लेकर शिकायत करने के साथ उन्हें प्रतिबंधित करने की भी माँग करेंगे.
इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन में बाहर के नेताओं के शामिल होने पर कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ में उधार के नेताओं के भरोसे चल रही है. जनता भाजपा के प्रत्याशियों पर भरोसा नहीं कर पा रही है. हर प्रत्याशी चाहता है कि बाहर के नेता आएं, ताकि जमानत ज़ब्त होने से बच जाए. छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं का ग्लैमर नहीं है.
कांग्रेस के निर्वाचन आयोग में शिकायत करने को लेकर बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने कहा कि भगवान कांग्रेस को सद्बुद्धि दे. भुवनेश्वर साहू की गला रेत कर हत्या कर दी गई. उनके पिता ईश्वर साहू ने 40 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. 10 लोगों को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया. बाकी लोग ऐसे ही घूम रहे, वे किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. अमित शाह ने कहा था कि इसे लिंचिंग का रूप मानना चाहिए. कांग्रेस जरूर निर्वाचन आयोग जाए, लेकिन साथ में एफआईआर और लिखित रिपोर्ट भी पेश करें.
बीजेपी नामांकन में बाहरी नेताओं के शामिल होने को लेकर कांग्रेस के बयान पर केदार गुप्ता ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. देश का वैभव, ऐश्वर्य भाजपा ने बनाया है. गली-मोहल्ले के लोग बीजेपी को जानते हैं. छत्तीसगढ़ में केंद्रीय नेतृत्व आए तो कांग्रेस नेताओं के पसीने छूटने लगते हैं. कांग्रेस अपने एक-दो नेताओं को लेकर ही छत्तीसगढ़ पहुंचते हैं. आप भी अपने अलग-अलग नेताओं को बुलाइए.
इसके साथ केदार गुप्ता ने चुनाव के समय भाजपा के पुराने मुद्दों को फिर से उठाने के आरोप पर कहा कि मुद्दे नए और पुराने नहीं होते हैं. जनता के अहित के मुद्दे हमेशा नए होते हैं. अटल बिहारी वाजपेई ने बिना खून-खराबे के छत्तीसगढ़ का निर्माण किया. जब तक छत्तीसगढ़ है, अटल बिहारी वाजपेई को याद किया जाएगा. अगर सीडी बंटी है, तो नया-पुराना क्या है. सीडी बांटी गई, सीबीआई में उल्लेख है. सीडी बांटने वाले नेता अब भी मौजूद हैं. जनता की सेवा करेंगे तब भी बात करेंगे. अपराध करेंगे तो भी बात करेंगे.
कांग्रेस में विधायकों की टिकट कटने पर पर भाजपा नेता ने कहा कि जो सीधे लोग थे, जिनका सरोकार नहीं था. कांग्रेस ने ऐसे विधायकों का टिकट काटा है. कांग्रेस ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही, जिनके आका जिंदा हैं, जो पावरफुल हैं. कांग्रेस में घमासान की शुरुआत होने जा रही है.