छत्तीसगढ़
CG NEWS : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बनाई चाय, बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
केशकाल : बस्तर में आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी केशकाल पहुंची है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं को स्वयं चाय बनाकर सभी को पिलाई है। बता दें कि वहीं स्मृति ईरानी चाय पर चर्चा करने के बाद बोरगांव से बहीगांव होते हुए स्मृति ईरानी फरसगांव पहुंचेगी। जहां चुनावी प्रचार के लिए आमसभा को संबोधित करेंगी।
वैसे तय कार्यक्रम के अनुसार स्मृति ईरानी दोपहर 1:15 बजे कोंडागांव में आम सभा को संबोधित करेंगी। फिर शाम 4:15 बजे कटघोरा और शाम 6:30 बजे कोरबा में आम सभा को संबोधित करेंगी। कोरबा में ही रात्रि विश्राम करेंगी।