बिलासपुर : न्यायधानी में रायगढ़ जिले की युवती से होटल में रेप करने का मामला सामने आया है. युवती बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रील्स बनाने युवक के साथ आई थी. इस दौरान वीडियो शूट करने के बाद युवक उसे खाना खिलाने के बहाने होटल ले गया, जहां उसे जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है. यह मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है.
थाना प्रभारी नकमला पुसाम ने बताया कि 22 वर्षीय युवती रायगढ़ जिले में रहती है. बीते 10 अगस्त को वह अपने दोस्त लंबोदर महंत (24 वर्ष) के साथ बिलासपुर आई थी. इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में दोनों ने वीडियो शूट कर रील्स बनाया. इसके बाद युवक ने युवती को खाना खिलाने का बहाना बनाया और एक होटल ले गया. जहां उसने कमरा लिया और युवती के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान युवती ने युवक की हरकतों का विरोध किया, तब युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इस घटना के बाद दोनों वापस रायगढ़ चले गए. युवती अपने घर पहुंची तो परिजन को इस पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वह अपने परिजन के साथ क्षेत्रीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची. जिसपर मामला दर्ज कर तोरवा थाने में डायरी भेजी गई है.
थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के बयान के आधार पर रायगढ़ पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शून्य पर दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया है. युवती के बताए अनुसार घटना तोरवा थाना क्षेत्र में हुआ है. लिहाजा, डायरी यहां भेजी गई है, जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.