रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी जल्द ही प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। इसको लेकर आज प्रदेश बीजेपी दफ्तर में मंथन हुआ। वहीं, कांग्रेस भी अपनी पहली लिस्ट जारी करने की तैयारी में है। इसको लेकर बीजेजी और कांग्रेस में जुबानी जंग भी तेज है।
21 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी दूसरी लिस्ट के नामों पर मंथन में जुटी है। प्रदेश बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने पार्टी की ओर से कराए गए 5 सर्वे और पर्यवेक्षकों की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया। सर्वे और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में जो कामन नाम हैं, उनका पैनल तैयार किया गया है। जिसे दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा जायगा। चर्चा ये भी है कि 1 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर अगर अमित शाह पहुंचे, तो वो दूसरी लिस्ट पर अंतिम मुहर लगा सकते हैं।
प्रत्याशियों की घोषणा के मामले में पिछड़ी कांग्रेस में भी उम्मीदवारों के नाम को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। ऐसी चर्चा है कि इस महीने के अंत तक या सितंबर के प्रथम पहले सप्ताह में कांग्रेस भी अपनी पहली सूची जारी कर देगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा की पहली सूची पर तंज कसा है।
ऐसी चर्चा है कि भाजपा की दूसरी सूची में पार्टी ABCD फार्मूले के BCD कैटेगरी के तहत 30 से 35 उम्मीदवारों के नामों का एलान करेगी। सूत्रों के मुताबिक दूसरी सूची में भी पहले सूची की तरह जमीन से जुड़े युवा चेहरों को जगह दी जाएगी।