छत्तीसगढ़

केंदा घाट सड़क हादसे पर सीएम बघेल ने जताया दुख, ट्वीट कर कही यह बात

रायपुर : पेंड्रा-बिलासपुर मार्ग में केंदा घाट में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बिलासपुर केनदा चौकी बंजारी घाट में बस पलटने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. इस दुर्घटना में दिवंगत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहने की हिम्मत दे. इस हृदय विदारक घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. जिला प्रशासन को घायलों के इलाज और निर्वाचन आयोग से अनुमति के बाद दिवंगतजन को उचित सहायता राशि के लिए अनुरोध किया है.

उल्लेखनीय है कि आज सुबह एक यात्री स्लीपर बस रीवा से दुर्ग जा रही थी. इस दौरान पेंड्रा-बिलासपुर मार्ग में केंदा घाट में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस लगातार 3 बार पलटी. इस घटना में 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल गौरेला रेफर किया गया है. वहीं, कम गंभीर घायलों का केंदा अस्पताल में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि खराब सड़क के कारण यह दुर्घटना हुई. वहीं जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत होना बताया जा रहा है.

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button