छत्तीसगढ़

मांदर की थाप पर झूमे सीएम भूपेश बघेल, सीताफल का भी चखा स्वाद

बीजापुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो यहां उनके स्वागत के लिए लोक कलाकार पारंपरिक धुनों में प्रस्तुति दे रहे थे. इसी समय मुख्यमंत्री भी उनके साथ शामिल हो गये और स्वयं भी मांदर को थाप देते हुए उनके साथ झूमने लगे.

सीता फल का भी लिया स्वाद

जिला स्तरीय भरोसे का सम्मेलन में लगे विभिन्न स्टालों के अवलोकन के बीच मुख्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल पर पहुँचे, जहां पर आंगनबाड़ी की पोषणवाटिका में तैयार की गई फल-सब्जी प्रदर्शित की गई थी. मुख्यमंत्री ने यहां पोषण वाटिका में ही फले सीताफल का भी स्वाद चखा.

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button