छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने किया मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 09 नवम्बर 2023/ कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय सारंगढ़ के कुछ कमरों में संचालित मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने कहा कि मंडी परिसर से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा, जहां से सामग्री संग्रहण कर रोड में खड़ी संबंधित बस से बिलाईगढ़ विधानसभा के लिए प्रस्थान किया जाना है। इसी प्रकार सारंगढ़ विधानसभा के लिए किसान राइस मिल में बस खड़ी रहेंगी, संबंधित मतदान कर्मी उससे प्रस्थान करेंगे। डॉ सिद्दीकी ने गंभीरता से निर्वाचन कार्य को पूरा करने के लिए सभी को संबोधित किया और निर्वाचन कार्य करने के लिए उत्साहित किया।इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, बीईओ बरमकेला नरेश चौहान उपस्थित थे।