
दरअसल, ये पूरा मामला थाना फरसाबहार क्षेत्र के तुबा जंगल का है। पुलिस को लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। 5 मार्च को भी जंगल में बड़े पैमाने पर जुआ खेले जाने की शिकायत मुखबीर से मिली थी। एसपी शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल डीएसपी ध्रुवेश जायसवाल व प्रशिक्षु DSP भानुप्रताप चंद्राकर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।जशपुर। जशपुर से एक बहुत ही दिलचस्प मामला सामने आया है। दरअसल, फरसाबहार क्षेत्र के तुबा जंगल में पुलिस की टीम ने लम्बे समय से जुआ खेल रहे जुआरियों को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा है। जंगल में जशपुर पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी ‘बारातियों’ की तरह तैयार होकर पहुंचे थे। जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम की पूरी प्लानिंग काफी दिलचस्प रही।