छत्तीसगढ़

Durg News: शिवनाथ नदी में छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या, बर्थडे पार्टी से लौट रहा था घर, 24 घंटे में यहां 6 की मौत

छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी में कार गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत के बाद एक और घटना सामने आई है। यहां बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात एक युवक ने शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। युवक की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि नदी में छलांग लगाने के पहले युवक ने अपनी नई बुलेट मोटर साइकिल, घड़ी , मोबाइल सब किनारे रखा और नदी में कूद गया।

युवक की पहचान दुर्ग बोरसी निवासी उमाकांत साहू के रूप में हुई है। परिजनों के हवाले से बताया जा रहा है कि उमाकांत अपने किसी दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में आया था। घटना रात 12.30 बजे की बताई जा रही है। गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं। वहीं परिजन भी मौके पर मौजूद है। पुलगांव पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि मंगलवार को शिवनाथ नदी में हुए बड़े हादसे में दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बच्ची की तलाश जारी है। 24 घंटे में शिवनाथ नदी में छह लोगों की मौत हो गई है।

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button