छत्तीसगढ़रायपुर

महादेव सट्टा एप के सटोरियों के ठिकानों पर ED की दबिश, मुख्य संचालक और सरगना के घर खंगाले गए दस्तावेज

महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्यवाही की है। रायपुर से दुर्ग-भिलाई तक सटोरियों के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी गई है। भिलाई के रवि उप्पल, रोहित उप्पल, बच्चा खान, सन्नी सतनाम, मोहम्मद सद्दाम सिद्दीकी समेत बुकी सतीश चंद्राकर और गौरव चंद्राकर के साथ युसूफ पोट्टी के ठिकानों पर दबिश दी गई।

महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के मुख्य संचालक रवि उप्पल और उसके भाई रोहित उप्पल के दुर्ग स्थित ठिकानों पर तड़के सुबह ईडी ने छापा मारा। इसके साथ ही ऑनलाईन सट्टे का मुख्य सरगना कबाड़ी यूसुफ पोट्टी के मौदहापारा स्थित ठिकानों पर भी टीम पहुंची। ईडी के 6 से ज्यादा अधिकारी छापेमारी में शामिल हैं। यूसुफ पोट्टी के ठिकाने से अहम दस्तावेजों की पड़ताल की गई।

यूसुफ पोट्टी कबाड़ी के साथ-साथ पिछले 3 सालों से ऑनलाइन सट्टे का काम कर रहा था। इस दौरान यूसुफ कई संपत्ति खड़ी कर चुका था। हालांकि यूसुफ के ठिकानों से ईडी ने क्या बरामद किया इसकी अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button