गदर मूवी की अदाकारा अमीषा पटेल आएंगी CG
बॉलीवुड अभिनेत्री और गदर व गदर टू की फेम अमीषा पटेल 28 सितंबर को दुर्ग शहर में रहेंगी। वो यहां दिव्यांग बच्चों को हौसला देने के लेने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी। कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है। अमीषा पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से भी ये जानकारी साझा की है।
कार्यक्रम के आयोजक वरुण जोशी ने बताया कि हर साल दिव्यांग बच्चों को संबल बनाने के लिए जरूरत की सामग्री अतिथियों द्वारा दी जाती है। इस बार उन्होंने कार्यक्रम में बॉलीवुड अदाकारा अमीषा पटेल को बुलाया है। वो दुर्ग स्थित पं. रविशंकर स्टेडियम के कार्यक्रम में पहुंच रही है। लगभग डेढ़ घंटे तक समय देंगी। अमीषा पटेल बच्चों को उपहार देने के साथ ही उन्हें संबोधित भी करेंगी।
हर साल अलग-अलग बॉलीवुड कलाकार को बुलाती है समिति
वरुण जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से सामाजिक कार्यक्रम है। उनकी संस्था लगातार तीन सालों से इसे आयोजित करती आ रही है। हर साल कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बॉलीवुड से अलग-अलग कलाकारों को बुलाया जाता है। पहले साल उन्होंने शशि कपूर, दूसरे साल सीता मां का रोल अदा करने वाली दीपिका चिखलिया को बुलाया था। इस बार अमीषा पटेल को बुलाया जा रहा है।
जोरों से चल रही है कार्यक्रम की तैयारी
वरुण जोशी ने बताया कि रविशंकर स्टेडियम में कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही है। साफ सफाई का काम पूरा होने के बाद यहां टेंट और सिटिंग अरेजमेंट की तैयारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कम से कम 50 हजार लोगों के आने की संभावना है। भीड़ बढ़ने पर सिटिंग व्यवस्था को थोड़ा बढ़ाया भी जा सकेगा।