छत्तीसगढ़

‘इंडिया गठबंधन दुत्कारे गए लोगों का गठबंधन’:केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल ​​​​​​बोले- किसानों को हथियार बनाकर मोदी को हटाने की बड़ी साजिश है किसान आंदोलन

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि कुछ हताश और निराश शक्तियां जिनको देश के लोगों ने नकार दिया है। ऐसी शक्तियां चुनाव के मौके पर सीधे साधे भाले भाले हमारे किसान भाईयों को हथियार बनाकर उपयोग करना चाहते हैं। लेकिन वो अपने मंसूबे में पूरे नहीं होंगे।

क्योंकि विरोधियों की जिद है मोदी को हटाने की, लेकिन मोदी को हटाने के चक्कर में वे खुद मिटने में तुले हुए हैं। कृष्ण पाल गुर्जुर ने इंडिया गठबंधन पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि आप सभी को पता है इंडिया गठबंधन कहा है। ये तो हताश, निराश लोगों के द्वारा दुत्कार दिये गए लोगों का एक ठगबंधन है। जो फिर से इस देश के भोले भाले लोगों को ठगना चाहता है।

पीएम ने कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक में स्थित ग्राम लारा की एनटीपीसी में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के लारा सुपर ताप विद्युत परियोजना चरण-1 को राष्ट्र के नाम समर्पित किया।उन्होंने राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के लारा सुपर ताप विद्युत परियोजना चरण-2 की आधारशिला रखी।

छत्तीसगढ़ में विकसित संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के घरघोड़ा और धरमजयगढ़ क्षेत्र में संचालित एसईसीएल की छाल, बरौद सहित तीन प्रमुख फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी) परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।

34 हजार 4 सौ करोड़ की परियोजना का शुभारंभ

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ को ध्यान में रखते हुए 34 हजार 4 सौ करोड़ की परियोजना का शुभारंभ और शिलान्यास किया।

इसी के तहत उर्जा विभाग की तरफ से 8 सौ, 8 सौ मेगावाट की दो सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट यानी की 16 सौ मेगावाट की पावर प्लांट आज राष्ट्र का समर्पित किये गए हैं। जिसमें से आधी बिजली यानी की 8 सौ मेगावाट की बिजली छत्तीसगढ़ राज्य को दी जाएगी।

केन्द्र सरकार के दिशा निर्देश पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाये गए थे। जिनका निरीक्षण केन्द्रीय विद्युत, भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और प्रदेश के वित्त, आवास मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चैधरी ने अवलोकन किया।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button