छत्तीसगढ़

जांजगीर में नशेड़ी बेटे ने मां को मार डाला:शराब के लिए बेचने जा रहा था चावल, मना करने पर पीट-पीटकर की हत्या

जांजगीर चांपा जिले के डभरा खुर्द गांव में नशे की हालत में बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। आरोपी का नाम अनिल पटेल है, जिसने अपनी 70 साल की मां अवधमति पटेल को जमीन पर पटक कर मार डाला। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है।

पड़ोस के रहने वाले श्रवण पटेल ने बताया रविवार दोपहर करीब 3.30 से 4 बजे के बीच अवधमति जोर-जोर से चिल्ला रही थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा तो उसका बेटा अनिल पटेल भाग रहा था। अनिल शराब का आदी है। हमेशा अपनी मां के साथ लड़ाई झगड़ा और मारपीट करता रहता था।

राजनांदगांव में नशेड़ी युवक ने अपनी मां को मार डाला।
राजनांदगांव में नशेड़ी युवक ने अपनी मां को मार डाला।

गांव में छिपकर बैठा था आरोपी

वारदात के बाद अनिल पटेल गायब था लिहाजा, पुलिस को उसी पर शक हुआ। पुलिस ने टीम बनाकर उसकी तलाश शुरू की तो वो गांव में मिल गया। मां को मारने के बाद आरोपी छिपकर बैठा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

शराब के लिए चावल बेचने जा रहा था

पड़ोसी ने बताया कि अनिल घर का चावल बेचकर शराब लेने जा रहा था, तभी मां ने घर का चावल ले जाने से उसे रोका। मां का टोकना इतना नागवार गुजरा कि उसने गुस्से में आकर उसे जमीन पर पटक दिया। मां के मरने के बाद अनिल मौके से भाग निकला।

अपनी मां की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
अपनी मां की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल

SDOP यदुमणि सिदार ने बताया कि 37 वर्षीय आरोपी अनिल पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button