छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

स्टाम्प पेपर में JCCJ के 10 वादे:शराब की जगह दूध की दुकानें, गरीबी करेंगे खत्म; अमित जोगी बोले- प्रदेश में ‘D’ कंपनी का राज

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। शनिवार को अमित जोगी ने रायपुर स्थित सागौन बंगले में कहा कि प्रदेश में शराब की जगह दूध की दुकानें खुलेंगी। साथ ही गरीबी खत्म करने का वादा किया। उन्होंने 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर ‘जोगी के 10 कदम’ नाम से शपथ पत्र जारी किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को बने 23 साल हो गए हैं। प्रदेश की उम्र बढ़ रही है वैसे ही प्रदेश में लूट बढ़ रही है। आज प्रदेश की सीमा से लगे राज्य आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र में प्रति व्यक्ति की आय हमसे ज्यादा है।

आगे उन्होंने कहा कि, मैं छत्तीसगढ़ की सवा 3 करोड़ जनता को अपना नोटरी रजिस्टर शपथ पत्र देता हूं कि छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस की सरकार बनते ही गरीबी खत्म करने की नीति पर काम किया जाएगा। सरकार बनते ही अगर 10 कदम उठाने में मैं विफल रहा तो मैं सूली पर चढ़ जाऊंगा।

छत्तीसगढ़ में चल रहा “डी ” कंपनी का राज

अमित ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 20 साल से D कंपनी का राज चल रहा है। D से डॉक्टर और D से दाऊ। जैसे राजन और दाऊद हैं, वैसे ही रमन और दाऊ का खेल चल रहा है। छत्तीसगढ़ को एक बार तू लूट, एक बार मैं लूट और दोनों को जेल जाने से छूट। एक ने छत्तीसगढ़ को पेसीएम (PayCM) बनकर लूटा और दूसरे ने एटीएम (ATM) समझकर लूटा है।

मेरी लड़ाई कांग्रेस – भाजपा से नहीं महंगाई से- अमित जोगी

अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस -भाजपा दोनों एक दूसरे के कमीशन की बात करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के विजन और मिशन की कोई बात नहीं करते हैं, लेकिन मेरी लड़ाई न कांग्रेस से है और न भाजपा से, मेरी लड़ाई ग़रीबी से है। हम इन दोनों राष्ट्रीय दलों से लड़ाई नहीं, बल्कि इनकी विदाई करने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं।

अमित जोगी ने 100 रुपए के स्टाम्प पेपर में 'जोगी के 10 कदम, गरीबी खत्म' का शपथ पत्र दिया।
अमित जोगी ने 100 रुपए के स्टाम्प पेपर में ‘जोगी के 10 कदम, गरीबी खत्म’ का शपथ पत्र दिया।

जेसीसीजे चलाएगी जोगी शपथ रथ

अगले 1 महीने में जोगी कांग्रेस प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों में जोगी शपथ रथ चलाएगी. अमित जोगी के शपथ पत्र को घर-घर तक पहुचाएंगी। 50 लाख घरों में पहुंचकर जनता को इस अभियान से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

घोषणा पत्र की 10 बातें

  1. अनुसूचित जाति-जनजाति, अति पिछड़ा एवं आर्थिक रूप से कमजोर अन्य सभी वर्गों के परिवारों को 5 लाख रुपए और बेटी के जन्म होने पर 1 लाख रुपये।
  2. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 3000 रुपये, वृद्धजनों को 4500 रुपये पेंशन ।
  3. धान का समर्थन मूल्य 4000 रु प्रति क्विंटल प्रति वर्ष, प्रति एकड़ 10 हज़ार रुपये सहायता, बिजली फ्री।
  4. 15 वर्ष से काबिज वालों को पट्टा, कच्चे मकान वालों को 2 बेडरूम जोगी आवास ।
  5. 8 साल से कार्यरत अनियमित कर्मचारियों का नियमतिकरण। सरकारी,निजी संस्थानों में स्थानीय युवाओं को 95% आरक्षण ।
  6. सालाना 10 लाख रु से कम आय वाले स्वरोजगार और व्यवसाय को राज्य के सभी टैक्स से छूट।
  7. सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं सभी का कैश लेस मुफ्त इलाज।
  8. छात्र-छात्राओं को देश- विदेश में उच्च शिक्षा के लिए 100% अनुदान।
  9. दारू की जगह दूध की दुकानें खुलेंगी। राज्य में दुग्ध क्रांति लाई जाएगी।
  10. छत्तीसगढ़ के सभी परमपूज्य संतो और महारत्नों के धाम का विश्व स्तरीय विकास।

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button