कोरबाछत्तीसगढ़

बैकुंठपुर में खड़गे ने कहा- ED-CBI बीजेपी के कैंडिडेट:कोरबा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- महंगाई कंट्रोल नहीं कर पा रहे प्रधानमंत्री

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कोरिया और कोरबा जिले में चुनावी सभा की। कोरिया के बैकुंठपुर में उन्होंने कहा कि, यह सिर्फ चुनाव नहीं है, यह चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है। पहले के चुनाव ऐसे नहीं होते थे। साथ ही कोरबा में ED-IT को बीजेपी का स्टार प्रचारक बताया।

बीजेपी की सरकार, मोदीजी और RSS संविधान को बदलना चाहता है। बार बार राहुल गांधी का नाम लेते हैं। उनको कांग्रेस से डर लगता है, कांग्रेस गरीबों के लिए लड़ती है। बीजेपी अमीरों के लिए लड़ती है। बीजेपी गरीबों के लिए लड़ने वालों को सत्ता से दूर रखने के लिए कई कोशिश कर रही है।

कोरबा जिले में खड़गे के भाषण की 4 बड़ी बातें

1. RSS-BJP ने आदिवासियों को दबाने का काम किया

RSS और बीजेपी ने आदिवासियों, दलितों को दबाने का काम किया। महिलाओं को कोई भी हक ना उनकी पार्टी में है ना उनकी विचारधारा में है। महिलाओं को समानता देने की विचारधारा बीजेपी की नहीं है। लेकिन कांग्रेस की पार्टी गरीबों और महिलाओं के हित में काम करने वाली पार्टी है।

सबको शिक्षा देना सबको समानता का अधिकार देने का काम कांग्रेस ने किया है। यहां जो उद्योग हैं, इंडस्ट्री है वह सब कांग्रेस ने बनाया है। जब मोदीजी पैदा भी नहीं हुए तब से कांग्रेस विकास के काम कर रही है। संचार क्रांति तो राजीव गांधी की देन है।

कोरबा जिले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा
  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button