छत्तीसगढ़

रायपुर में किसान मेला, लोगों को मिल रही आधुनिक खेती करने की जानकारी

रायपुर। राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार से किसान मेला लगा हुआ है. यहां बेहतर और आधुनिक खेती के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई है. मेले में देश-विदेश की 100 से अधिक कंपनियों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई है. प्रदेश भर के किसान रोज मेले में पहुंचकर कृषि संबंधित जानकारी ले रहे हैं. यह मेला 26 फरवरी यानी मंगलवार तक चलेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने शुक्रवार को कृषि महाविद्यालय रायपुर परिसर में आयोजित चार दिवसीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के तकनीकी मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन के कृषि एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से यह मेला किया जा रहा है. किसान मेला में कृषि व किसानों के लिए उपयोगी कृषि संबंधी नवीन अनुसंधान प्रौद्योगिकी और नवाचारों पर आधारित कृषि यंत्रों, उपकरणों, सामग्री तथा तकनीकी को प्रदर्शित करने हेतु देश-विदेश की 100 से अधिक कम्पनियों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं, जहां इनका विक्रय भी किया जा रहा है.

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button