छत्तीसगढ़
KORBA BREAKING : रेलवे पुल बनाने के दौरान क्रेन से दबकर मजदूर की हुई दर्दनाक मौत

कोरबा : क्रेन से दबकर मजदूर की हुई दर्दनाक मौत ,बांगो थाना अंतर्गत देवमठी गांव की है घटना ,रेलवे पुल बनाने के दौरान घटी घटना ,मृतक उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के बधेपुरवा निवासी है मृतक झिनक राम ,घटना की सूचना पर पहुंची बांगो थाना पुलिस जांच में जुटी l