कोरबा : जिले में हादसों का दौर जारी है लगातार एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं जिसमें कई लोगों की जान जा रही है वहीं कई घायल हो रहे हैं। करतला थाना के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में बाइक चालक और पीछे बैठे एक बुजुर्ग महिला की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रक का चालक भाग रहा था जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया।
घटना की सूचना मिलते करतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए घायलों को अस्पताल के लिए रवाना किया गया स्थानीय लोगों की माने तो ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी जहां ओवरटेक चलते यह हादसा हुआ है हादसे के बाद ट्रक चालक भाग रहा था जिससे चीख पुकार मचाने पर घटना स्थल से 1 किलोमीटर दूर बाइक सवार ने पकड़ा।