कोरबाछत्तीसगढ़

KORBA NEWS : आधी रात घर में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, सो रहे नाती पर किया हमला तो मगरमच्छ से भीड़ गया ग्रामीण

कोरबा : जिले के एक गांव में मंगलवार देर रात अचानक एक विशालकाय मगरमच्छ आ धमका. फिर गांव के एक घर में घुस गया और वहां सो रहे लोगों पर हमला कर दिया. मगरमच्छ के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आधी रात हुए इस घटना से गांव में हड़कप मच गया. मामला कटघोरा वन मंडल पाली वन परिक्षेत्र के शिवपुर गांव का है.

बताया जा रहा है कि, खुटाघाट जलाशय से निकलकर मगरमच्छ कल रात शिवपुर गांव पहुंचा. इसके बाद मगरमच्छ ने 43 वर्षीय हरिराम टोप्पो के सो रहे नाती पर हमला कर दिया. नाती पर हमला होते देख हरिराम टोप्पो मगरमच्छ से भीड़ गया. इस दौरान मगरमच्छ ने हरिराम का दायां हाथ काट लिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है.

वहीं घर पर सो रहे बाकी सभी सदस्यों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button