कोरबाछत्तीसगढ़

KORBA NEWS : कटघोरा वनमण्डल के पसान रेंज में हांथीयों ने वृद्ध महिला को उतारा मौत के घाट, पसान रेंज के पनगवाँ ग्राम में सुबह 4 बजे हांथीयों के दल ने बोला धावा

कोरबा: कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में हाथियों का दहशत चरम पर है । यहां फिर हाथियों ने एक वृद्ध महिला को मौत के घाट उतार दिया है । पसान रेंज के पनगवा में सुबह यह घटना सामने आई । आपको बता दे कि दो दिन पूर्व ही हाथियों ने चोटिया में एक महिला की जान ली थी । अब हाथियों के कारण ही 65 वर्षीय सोन कुंवर की भी मौत हो गई है। फिलहाल लगातार इस तरह के मामले सामने आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button