कोरबा के ग्राम बिजराभौना में रहने वाले ग्रामीण उस वक्त दहशत में आ गए जब उनके गांव में एक मगरमच्छ प्रवेश कर गया। विशालकाय मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों की बीच अफरा-तफरी मच गई। जंगल से लगे खेत में मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए जिसके बाद उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।
बताया जा रहा है,कि मगरमच्छ रतनपुर स्थित खुंटाघाट जलाशय से भटककर यहां पहुंचा है। वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत कर मगरमच्छ का रेस्क्यु किया फिर उसे वापस रतनपुर स्थित खुंटाघाट जलाशय में छोड़ दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।