सारंगढ़ बिलाईगढ़
करियर प्वाइंट नेशनल स्कूल भटगांव में रही कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
भटगांव: कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर करियर प्वाइंट नेशनल स्कूल भटगांव में विविध आयोजन किए गए ।जहां पर छोटे-छोटे बच्चे भगवान कृष्ण और राधा की वेशभूषा में पहुंचे। विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। स्कूल के प्रबंधक श्री नरेश चौहान जी का कहना है कि स्कूल में हमेशा इस तरह के कार्य किए जाते हैं ताकि बच्चों को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराया जा सके।प्थम राधा के रूप में नियति साहू, द्वितीय में कृष्ण के रूप में अरनव केशरवानी,तृतीय में मयंक साहू कृष्ण के रूप मेंचतुर्थ आरोही राजपूत कृष्ण के रूप में उपस्थित थी।