सारंगढ़ बिलाईगढ़

नकली पुलिस बनकर कर युवती को अपहरण कर ले जा रहा था युवक, भाई की सतर्कता से पकड़े गए महिला समेत 6 आरोपी

भानुप्रतापपुर. अंतागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोडरी की एक युवती को युवक अपहरण कर ले जा रहा था. मुख्य आरोपी भावसिंह बघेल पीड़िता से एक तरफा प्रेम करता है. बताया जा रहा है कि युवक पहले से विवाहित है और चार बच्चों का पिता है. पुलिस ने महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सूचना पर थाना प्रभारी रोशन कौशिक ने अपहरणकर्ताओं के वहां का पीछा करते हुए 30KM दूर रावघाट के पास आरोपियों के वाहन को रोका. मुख्य आरोपी भावसिंह बघेल सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button