सारंगढ़ बिलाईगढ़

25 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, भटगांव पुलिस ने की कार्रवाई

सारंगढ़ बिलाईगढ़: सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के भटगांव थाना क्षेत्र में लंबे समय से अवैध कच्ची शराब बेची जाने की सूचना मिल रही थी । जिस पर समय-समय पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है । इसी कड़ी में बस स्टैंड भटगांव में मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्रामभांठा के नरेश कुमार सायतोड़े बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बेचने की फिराक पर है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया। इस दौरान उसके कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत लगभग ₹2500 को जप्त किया गया। आरोपी नरेश कुमार सायतोडे पिता विश्राम कुमार सायतोडे उम्र 39 साल साकिन गदहाभांठा, थाना भटगांव के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि अमृत भार्गव थाना प्रभारी भटगांव, प्र.आर. आदित्य सिंह, आरक्षक मिथलेश राय, नरेन्द्र चन्द्रा, म.आरक्षक दिलबाई भारती एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button