छत्तीसगढ़राजनीति

मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी हमेशा लड़ाने का करती है काम, 2024 में राहुल गांधी के आते ही महंगाई होगी कम

रायपुर : प्रदेश में चुनाव को लेकर हलचल तेज है. राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने विधायक के वायरल वीडियो, भाजपा की परिवर्तन यात्रा और लगातार रद्द हो रहे ट्रेन को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा लड़ाने का काम करती है. कांग्रेस जनता के लिए लड़ती है, जनता के लिए मरती है.

भाजपा की परिवर्तन यात्रा 21 सितंबर को पाटन में होने वाली है. इसको लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि भाजपा हमेशा लड़ाने का काम करती है. प्रियंका गांधी आ रही है तब क्यों रैली करना चाहिए. देश को तोड़ो, समाज को बांटों जैसे काम करते है. इंडिया गठबंधन होने के बाद भाजपा बौखला गई है. दो या तीन दिन बाद रैली करना चाहिए.

प्रियंका गांधी के दौरे और महिला सम्मेलन को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि महिलाएं विधायक और महापौर बन रही हैं. ये नीति राजीव गांधी की है, हम महिलाओं को देवी मानते हैं. महिला घर की होम मिनिस्टर होती हैं. 15 साल में भाजपा ने आंगनबाड़ी, मितानिनों का मानदेय नहीं बढ़ाया. ढोंग करने आते हैं, कभी गोवा, कभी असम के सीएम आ रहे हैं. ये नागपुर से चलने वाली पार्टी हैं.

ट्रेनों के रद्द होने को लेकर मंत्री लखमा ने कहा कि हम आंदोलन करेंगे तो क्या ये गोली मारेंगे. कांग्रेस जनता के लिए लड़ती है, जनता के लिए मरती है. ये अडानी के लिए ट्रेन रद्द कर रहे हैं. 2024 में राहुल गांधी आएंगे तो ट्रेन चलेगी, महंगाई कम होगी.

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button