छत्तीसगढ़रायपुर

नाबालिग को नौकरी के बहाने बुलाकर दो दिनों तक गैंगरेप:बॉयफ्रेंड ने गार्ड रूम तो दोस्तों ने कार में किया दुष्कर्म; आरोपियों में एक बैंककर्मी

रायपुर के जयस्तंभ चौक से महज 100 मीटर दूर ASP ऑफिस के ठीक नीचे एक नाबालिग से उसके बॉयफ्रेंड और दोस्त ने 2 दिनों तक गैंगरेप करते रहे। लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। पीड़िता ने​ किसी तरह हिम्मत दिखाकर आपबीती घरवालों को सुनाई तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कार में रेप करने वालों में से एक बैंक कर्मचारी

जानकारी के अनुसार बॉयफ्रेंड सिकंदर ने पहले रेप किया।​ फिर आरोपी ने पीडि़ता को डराया धमकाया कि वो घटना की जानकारी किसी को न दें। तभी उसके दो दोस्त गौरव राज आठिया और अविनाश बेहरा वहां पहुंच गए। लड़की को वहां कमरे में अकेले बॉयफ्रेंड के साथ देखते ही उनकी नीयत भी खराब हो गई।

वे लड़की को पार्किंग में ही खड़ी कार में लेकर गए। वहां उन्होंने मिलकर पहले गलत हरकत की। फिर रेप किया। इस कांड में एक आरोपी गौरव राज निजी बैंक में नौकरी करता है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वो सिकंदर के कमरे में अक्सर शराब पीने आया करता था।

पूरे मामले में गोल बाजार थाना टीआई योगेश कश्यप ने बताया कि नाबालिग के साथ रेप का मामला आते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

तीनों आरोपियों को अब कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button