देश दुनिया

सांसद को चाकू मारा:चुनाव प्रचार के दौरान हमला; भीड़ ने आरोपी को पीटकर पुलिस को सौंपा

तेलंगाना के मेडक से सांसद और विधानसभा चुनाव में BRS प्रत्याशी कोथा प्रभाकर रेड्डी पर सोमवार को चाकू से हमला किया गया। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वो सिद्दीपेट के सुरामपल्ली गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभाकर को पेट में चाकू मारा गया। उन्हें तुरंत गजवेल अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत अभी स्थिर है। उन्हें हैदराबाद भी शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं, भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया है।

2014 में कोथा प्रभाकर ने मेडक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी।
2014 में कोथा प्रभाकर ने मेडक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी।

पुलिस ने कहा- आरोपी की पहचान की जा रही
सिद्दीपेट की पुलिस कमिश्नर एन श्वेता ने बताया कि हमलावर को पकड़ लिया गया है। उसकी पहचान और हमले की वजह भी पता की जा रही है।

कोथा प्रभाकर रेड्डी ने 2014 में मेडक (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) के लिए हुए उप चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। उन्होंने 3.61 लाख वोटों से जीत हासिल की थी।

Related Articles

Back to top button