छत्तीसगढ़राजनीति

आचार संहिता के उल्लंघन पर विधायक वोरा को नोटिस जारी, भरी सभा में स्कूली छात्रों से कही थी यह बात…

दुर्ग : दुर्ग विधायक अरुण वोरा को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया है. विधायक वोरा ने बुधवार को दुर्ग के स्व झाड़ूराम देवांगन विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों से अपने पालकों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की थी.

जानकारी के अनुसार, स्व. झाड़ूराम देवांगन स्वामी आत्मानंद विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें जर्जर स्कूल भवन के निर्माण के लिए विधायक अरुण वोरा ने बच्चों से पालकों से कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग कराने की बात कही थी. इस संबंध में मिली जांच रिपोर्ट के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर दो दिनों में जवाब मांगा है. विधाय़क के साथ स्कूल प्राचार्य को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

Related Articles

Back to top button