थलसेना भर्ती (अग्निवीर) का ऑनलाईन पंजीयन 8 फरवरी से प्रारंभ
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 फरवरी 2024/वायुसेना अग्निवीर भर्ती का आवेदन अंतिम तिथि 11 फरवरी तक जमा किया जाएगा। इसके साथ ही साथ छत्तीसगढ़ राज्य के इच्छुक एवं पात्र युवाओं को भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए सुनहरा अवसर 8 फरवरी से प्रारंभ है, जो 21 फरवरी 2024 तक वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाईन पंजीयन एवं आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऑनलाईन पंजीयन एवं आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 31 अक्टूबर 2024 को साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष तक होनी चाहिए। भर्ती के लिए पंजीयन एवं आवेदन ऑनलाईन के माध्यम से किया जाएगा। निवास प्रमाण पत्र जिलाधीश, अनुविभागीय अधिकारी, या तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो। चरित्र प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत, सरपंच, पार्षद, शाला प्रधानाचार्य, थाना प्रभारी द्वारा तीन माह के भीतर जारी किया गया हो। आधार कार्ड मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए। नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ होना चाहिए। भर्ती के लिए 21 वर्ष से अधिक आयु या शादीशुदा उम्मीदवार भर्ती के लिए योग्य नहीं होंगे। भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायगढ़ से प्राप्त की जा सकती है।
भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए पहले चरण में ऑनलाईन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा तथा दूसरे चरण में भर्ती रैली एवं चिकित्सा परीक्षण होगा। भर्ती प्रथम चार वर्षों के लिए है। चार वर्ष के बाद 75 प्रतिशत अग्निवीर सेना से सेवा मुक्त होंगे, परन्तु अर्धसैनिक बलों एवं राज्य पुलिस बलों में नियोजन के अवसर होंगे। 25 प्रतिशत अग्निवीर को पुन: भारतीय सेना बल में आगे के लिए नियुक्ति किया जाएगा। इसके तहत अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवरी क्लर्क व अग्निवीर स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमेन (ऑल आम्र्स) 10वीं पास, अग्निवीर ट्रेडमेन (ऑल आम्र्स) 8वीं पास, अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (महिला) मिलिट्री पुलिस में पद पर भर्ती की जाएगी। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती में चयनित उम्मीदवारों के लिए आकर्षक वेतन, भत्ते एवं अन्य सुविधाएं दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को प्रथम वर्ष 30 हजार रूपए एवं भत्ता, द्वितीय वर्ष 33 हजार रूपए एवं भत्ता, तृतीय वर्ष 36 हजार 500 रूपए एवं भत्ता तथा चतुर्थ वर्ष 40 हजार रूपए एवं भत्ता दिया जाएगा। 4 वर्ष की सेवा पश्चात अग्निवीर को 10 लाख 4 हजार रूपए ब्याज सहित सेवानिधि जो आयकर से छूट योग्य होगी प्रदाय किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक अग्निवीर को सेवा निधि पैकेज के लिए दो विकल्प दिए जाएगाी। पहले विकल्प में स्वरोजगार एवं उद्यमिता के लिए आर्थिक ऋण तथा निकासी पर इमिडिएट या इंसिडेंटल खर्च दिया जाएगा। अग्निवीर का वेतन एवं संयुक्त पैकेज है, उसे महंगाई भत्ता एवं सैनिक सेवा वेतन की कोई पात्रता नहीं होगी, परन्तु समय-समय पर भारत सरकार द्वारा जारी आवेदित रिस्क एवं हार्डशीप, राशन, ड्रेस एवं यात्रा भत्ता की पात्रता होगी। अग्निवीर को किसी भी प्रकार के प्रोविडेन्ट फंड में किसी प्रकार के सहयोग से छूट होगी। अग्निवीर को इस योजना के तहत कोई भी ग्रेजुएटी या पेंशन संबंधी लाभ प्राप्त नहीं होगा। अग्निवीर को 48 लाख रूपए का जीवन बीमा कव्हरेज दिया जाएगा और सेवा ग्रुप इंश्योरेंस फंड का लाभ नहीं होगा। अग्निवीर की चार साल की सेवा उपरांत सेवा निधि पैकेज, अग्निवीर कौशल विकास प्रमाण पत्र, कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। अग्निवीर को प्रत्येक वर्ष 30 दिनों का वार्षिक एवं चिकित्सा सलाह के आधार पर बीमारी से संबंधित अवकाश दिया जाएगा।