Online Satta Matka: ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, satta patti के साथ दो बड़े खाईवाल गिरफ्तार…
जगदलपुर : ऑनलाइन सट्टे पर पुलिस ने पैनी नजर रखी हुई है। सट्टे का अवैध कारोबार शहर के कई संभ्रांत परिवार के लड़के चला रहे हैं। सट्टा खेलने और खिलाने में कई कारोबारियों का नाम भी शामिल है। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को शहर के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि सप्ताह भर में पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
शहर में ऑनलाइन सट्टा खिलाने का अवैध कारोबार करने वाले दो बड़े खाईवालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से लैपटॉप, आईपेड, 5 महंगे मोबाइल और करीब 25 हजार रुपए भी बरामद किया गया है। पुलिस ने इनके मोबाइल से सट्टा खेलने और खिलाने वाले की अन्य जानकारियां भी निकाली है। बताया जा रहा है कि इनके नेटवर्क में शहर के 12 से ज्यादा लोग जुड़े हुए थे जो लाखों रुपए का सट्टा खेल और खिलवा रहे थे।
पुलिस अफसरों ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पहली कार्रवाई प्रतापदेव वार्ड में की गई। यहां से मिकेश जैन पिता महेन्द्र जैन ( 27) निवासी प्रतापदेव वार्ड कन्हैया बिकानेर जगदलपुर को गिरफ्तार किया गया। इधर पुलिस की दूसरी टीम ने भी शहर के नयापारा में स्थित मोदी स्टील चौक के पास से एक युवक की पहचान करते हुए उसे पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ करते हुए उसकी तलाशी ली, जिसमें पुलिस ने उसके पास से 1 मोबाइल फोन, 1 आईपैड और 10 हजार रुपये से अधिक नगद बरामद किया।
कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपी मितेश जैन (27) निवासी प्रतापदेव वार्ड और योगेश चांडक (23) निवासी नयापारा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने छग जुआ (प्रतिषेध) की धारा 6 (क) 7 (1) के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।