छत्तीसगढ़
हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई पर विपक्ष का हंगामा:छत्तीसगढ़ विधानसभा में जमकर नारेबाजी; स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग खारिज
छत्तीसगढ़ विधानसभा में हसदेव के जंगलों में पेड़ों की कटाई के मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने सदन में स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा की मांग की थी, जिसे स्पीकर ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विपक्षी विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।