रायपुर : चुनावी मौसम में जहां शराबबंदी जैसे गर्म मुद्दे एक बार फिर से सियासी तपिश बढ़ा रहे है तो इस बीच कांग्रेस की नेता और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया था। कुमारी शैलजा के शराबबंदी वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रतिक्रिया दी। कहा कि वह किस समय का इंतजार कर रहे हैं, प्रदेश का आम आवाम यह सवाल पूछ रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि नकली शराब का कारोबार चल रहा है, सत्तापक्ष के लोग उसमें शामिल हैं। लेकिन सैलजा जी इसमें कुछ नहीं कहती हैं। शराबबंदी पर कमिटी बनाई गई पौने 5 साल हो गए फिर भी समिति ने आज तक किया क्या है? कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है।
दरअसल, बीते दिनों कुमारी शैलजा ने कहा था कि उनकी पूरी टीम आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणा पत्र पर काम कर रही है। जहां तक शराबबंदी पर क्या फैसला होगा यह घोषणापत्र के सामने आने के बाद सामने आ जाएगा। वे इससे पहले सभी वर्ग और समाज से बात भी करेंगे। बहरहाल जो भी हो लेकिन इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस की तरफ से आये इस ताजा बयान के बाद बवाल मचना तय है। भाजपा फिर से कांग्रेस और पूरी सरकार को इस मुद्दे पर जरूर घेरने की कोशिश करेगी।