पुलिस की गुंडागर्दी : नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने की भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई, TI ने कहा – …तो मैं उसे गोली मार दूंगा, गृहमंत्री तक पहुंचा मामला
खैरागढ़. ला एंड आर्डर बनाए रखने की जिम्मेदारी जिन कंधों पर होती है अगर वे ही अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटे तो बवाल मचना जायज है. पुलिस हमेशा पब्लिक की सुरक्षा के लिए जानी जाती है, लेकिन अगर वही पुलिस जनता को गोली मार देने की बात करे तो जनता का भड़कना भी जायज है. पूरा मामला डोंगरगढ़ के मूसरा गांव का है. इस मामले की शिकायत गृह मंत्री विजय शर्मा से शिकायत की गई है. मंत्री ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है.
डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के नेतृत्व में मूसरा गांव में तीन दिवसीय लोक मड़ई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बीती रात कार्यक्रम के समापन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता कन्हारडबरी निवासी जितेंद्र वर्मा अपने परिवार के साथ लोक मड़ई देखने पहुंचे थे, लेकिन गेट पर ही उनकी पुलिसकर्मी से बहस हो गई. जितेंद्र बताते हैं कि नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने उनकी एक ना सुनी और जमकर पिटाई कर दी.