छत्तीसगढ़

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बिलासपुर पहुंची:हेलीपैड पर राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री ने किया स्वागत, रतनपुर के लिए रवाना; महामाया मंदिर में करेंगी दर्शन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंची हैं। पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी स्थित हेलीपैड में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनका स्वागत किया। यहां से वसीधे रतनपुर के लिए रवाना हुईं। उनके साथ राज्यपाल और सीएम भी रवाना हुए। राष्ट्रपति यहां महामाया देवी का दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगी।

इसके बाद वे गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दसवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। साढ़े तीन घंटे बिताने के बाद वह रायपुर लौट जाएंगी। उनकी सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर अफसर और जवान तैनात कर दिए गए हैं।

यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने गुरुवार को सुरक्षा अधिकारियों की देखरेख में दीक्षांत समारोह और राष्ट्रपति के मिनट टू मिनट कार्यक्रम का रिहर्सल भी किया। शहर में अलग-अलग जगहों और आउटर क्षेत्र में दर्जनों जगह पर नाकेबंदी की गई है। हेलीपैड से लेकर रतनपुर स्थित महामाया मंदिर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर को पुलिस ने पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है। यहां आने-जाने वालों की जांच की जा रही है।

दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राज्यापाल, CM और केंद्रीय राज्यमंत्री
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, केंद्र सरकार के शिक्षा और संस्कृति सचिव डॉ. अतुल कोठारी भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति की अगुवाई सीएम बघेल और राज्यपाल हरिचंदन के साथ मेयर रामशरण यादव, कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल, रजिस्ट्रार प्रो. मनीष श्रीवास्तव, कमिश्नर केडी कुंजाम, आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा, कलेक्टर संजीव झा, एसपी संतोष कुमार सिंह करेंगे।

पहले महामाया देवी दर्शन फिर दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
राष्ट्रपति मुर्मू अपनी बेटी इतिश्री के साथ आज राजभवन से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी, जहां से सेना के हेलीकॉप्टर से बिलासपुर आएंगी। उनके साथ राज्यपाल और सीएम भी महामाया देवी दर्शन करने रतनपुर जाएंगे। करीब एक घंटे तक पूजा आराधना के बाद राष्ट्रपति सेंट्रल यूनिवर्सिटी पहुंचेंगी।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button