देश दुनिया

एएमयू में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली, 4 पर FIR:छात्रों ने नारा-ए-तकबीर…ला इल्लाह इल अल्लाह के नारे लगाए, राज्यमंत्री बोले-यूनिवर्सिटी बंद करो

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्र फिलिस्तीन के समर्थन में उतर आए हैं। रविवार देर शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में करीब 400 छात्रों ने रैली निकाली। इसमें फ्री फिलिस्तीन, नारा-ए-तकबीर…अल्लाह हू अकबर। ला इल्लाह इल अल्लाह जैसे नारे लगाए। वहीं इस मामले में सीओ की प्रारंभिक जांच के बाद चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों को नामजद करते हुए FIR दर्ज की है।

रविवार रात 10 बजे एएमयू कैंपस के डक प्वाइंट पर 400 से ज्यादा छात्र इकट्‌ठा हुए। इनके हाथों में फिलिस्तीन के समर्थन के पोस्टर थे। 10 बजे छात्रों ने कैंपस के अंदर ही रैली निकाली। इस दौरान धार्मिक नारेबाजी भी की। छात्रों के जो वीडियो सामने आए हैं।

इसमें वह कह रहे हैं कि फिलिस्तीन को फ्री किया जाए। वहां जुल्म हो रहे हैं। फिलिस्तीन आजादी मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें आजादी नहीं दी जा रही है। एएमयू फिलिस्तीन के साथ खड़ा है। ये छात्र यूनिवर्सिटी के अलग-अलग कोर्स के रहे हैं। हालांकि, इस मार्च का आयोजन किसने किया यह स्पष्ट नहीं है।

Related Articles

Back to top button