छत्तीसगढ़

प्रोफेसर बोला- 30 हजार दो या रिलेशनशिप बनाओ:बिलासपुर में परीक्षा में पास कराने लड़कियों को करता मैसेज, फिर करता अश्लील चैट

बिलासपुर में CG इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज का एक प्रोफेसर एग्जाम में पास कराने के लिए छात्राओं से फोन पर अश्लील चैट करता है। उन्हें कहता था कि पास होने के लिए 30 हजार दो या फिर साथ सोने की डिमांड करता था। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, रायगढ़ निवासी 20 वर्षीय छात्रा सकरी क्षेत्र में किराए के रूम में रहती है। वह उसलापुर-नेचर सिटी स्थित CG इंस्टीटयूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा है। उसी ने चैट के आधार पर थाने में शिकायत की है।

जिसमें बताया कि, प्रोफेसर रवि कुमार ने 20 फरवरी को वाट्सअप पर मैसेज किया। परीक्षा में पास कराने पैसों की मांग करने लगा। पैसे नहीं देने पर उसने छात्रा से हमबिस्तर होकर रिलेशनशिप बनाने के लिए कहा।

पीड़ित छात्रा ने बतौर सबूत आरोपी प्रोफेसर की चैटिंग पुलिस को दी है।
पीड़ित छात्रा ने बतौर सबूत आरोपी प्रोफेसर की चैटिंग पुलिस को दी है।

प्रोफेसर बोला- अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ जो करते हो वो करना पड़ेगा

प्रोफेसर रवि कुमार ने मैसेज में कहा कि कॉलेज में पास होना है, तो उन्हें सेट करना जरूरी है। हर सब्जेक्ट के लिए 30 हजार रुपए खर्च करना पड़ेगा। पैसे नहीं दोगी तो अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ जो करती हो वो करना पड़ेगा।

मोबाइल पर मांगे हॉट तस्वीरें

बातचीत के दौरान छात्रा को अपने चंगुल में फंसाने के लिए प्रोफेसर अश्लीत बातें करने लगा। फिर उससे हॉट तस्वीरें भेजने के लिए बोला। छात्रा ने तस्वीरें भेजने से मना किया, तो प्रोफेसर ने उसे एग्जाम में फेल करने की धमकी भी दी।

मामला सकरी क्षेत्र के सीजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज का है।

Related Articles

Back to top button