छत्तीसगढ़

रायगढ़ कलेक्टर ने किया शहर का निरीक्षण:स्वच्छता का लिया जायजा, बोले- सफाई व्यवस्था में लाएं तेजी

रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने शहर का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शहर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए हम सभी को पूरी गंभीरता से प्रयास करना होगा। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को अपने दात्यिवों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने सभी नागरिकों से भी अपील की है कि अपने आसपास साफ-साफई रखें। घर का कचरा गाड़ी में ही डाले और दूसरों को भी प्रेरित करें। शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रतिदिन शहर के हर गली हर एक वार्ड, मोहल्ले की साफ-सफाई की जानी चाहिए।

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने शहर का किया भ्रमण।
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने शहर का किया भ्रमण।

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि रायगढ़ को स्वच्छता की रैंकिंग में अपना स्थान ऊपर लाना होगा। नियमित साफ-सफाई से रायगढ़ की स्वच्छता बनी रहती है। वहीं गंदगी के कारण फैलने वाली अनेक बीमारियों से भी शहरवासियों को निजात मिलेगी।

शहर को स्वच्छ बनाने में शहरवासियों की भी भूमिका है। उन्होंने सभी शहरवासियों से कचरे को इधर-उधर नहीं फेंकते हुए डस्टबिन का प्रयोग करने और शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान देने की अपील की।

कलेक्टर ने शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान देने की अपील की।
कलेक्टर ने शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान देने की अपील की।

नगर निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने साफ सफाई के बारे में सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर की साफ सफाई की जिम्मेदारी सफाई कर्मियों की है। अगर नगर में साफ-सफाई की शिकायत मिलती हैं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button