छत्तीसगढ़

रायगढ़ विधायक ने किया शहर का निरीक्षण:ओपी चौधरी ने विकास कार्यों के रूपरेखा की ली जानकारी, अफसरों की टीम के साथ की चर्चा

रायगढ़ में शहरी व अधोसंरचना विकास कार्यों का रोडमैप तैयार करने के उद्देश्य से विधायक ओपी चौधरी शनिवार सुबह शहर के निरीक्षण में निकले। इस दौरान कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, सीईओ जिला पंचायत जितेंदर यादव सहित राजस्व और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी साथ में मौजूद रहे।

विधायक ओपी चौधरी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ शहर के केलो रीवर फ्रंट मरीन ड्राइव, संजय मैदान, दूध चिलिंग प्लांट राजीव नगर, संडे मार्केट, पॉलीटेक्निक कॉलेज, पंजरी प्लांट, पोल्ट्री फार्म, सांगीतराई व कोसमनारा में निरीक्षण कर जायजा लिया। इन जगहों पर आगामी विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने साइट चिन्हांकन करने के लिए चर्चा की।

विकास कार्यों की रूपरेखा को लेकर विधायक ओपी चौधरी ने जानकारी ली।
विकास कार्यों की रूपरेखा को लेकर विधायक ओपी चौधरी ने जानकारी ली।

विकास कार्यों की रूपरेखा को लेकर विधायक ओपी चौधरी ने पूरे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान अपर कलेक्टर राजीव कुमार पांडेय, नगर निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम गगन शर्मा, डिप्टी कलेक्टर व नजूल अधिकारी रमेश मोर, तहसीलदार श्री लोमश मिरी सहित राजस्व और नगर निगम के आरआई पटवारी उपस्थित रहे।

बता दें कि ओपी चौधरी रायगढ़ सीट से विधानसभा चुनाव जीत कर विधायक बने हैं। इससे पहले वे आईएएस अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे। विधायक बनने के बाद से रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता को विधायक चौधरी से काफी उम्मीदें हैं। वहीं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे विधायक ओपी चौधरी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button