छत्तीसगढ़

रायगढ़ के खैरडीपा गांव में चुनाव बहिष्कार का फैसला:गांववालों ने कहा- जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक वोट नहीं देंगे

रायगढ़ जिले के ग्राम खैरडीपा के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनके गांव में आजादी से लेकर आज तक सड़क ही नहीं बनी है। वे सालों से यहां सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन दोनों से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

ग्रामीणों का कहना है कि हर बार चुनाव में नेता यहां आते हैं और वोट मांगकर चले जाते हैं, लेकिन उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ नहीं किया जाता, इसलिए इस बार हम वोटिंग का बहिष्कार करेंगे।

रायगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गढ़उमरिया के अंतर्गत खैरडीपा गांव आता है।
रायगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गढ़उमरिया के अंतर्गत खैरडीपा गांव आता है।

कलेक्टर से गांववालों ने की शिकायत

बता दें कि रायगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गढ़उमरिया के अंतर्गत खैरडीपा गांव आता है। इस गांव के लोगों ने कलेक्टर से भी अपनी समस्याओं को लेकर शिकायत की है। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं होने के कारण उनका एक जगह से दूसरी जगह तक आना-जाना मुश्किल हो गया है। खासतौर पर बारिश में तो वे बिल्कुल जिला मुख्यालय से कट जाते हैं। वहीं उनका काम-धंधा भी सड़क नहीं होने के चलते प्रभावित होता है।

बारिश में गांव की गलियां कीचड़ से भर जाती हैं, ऐसे में बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाते। वहीं अगर कोई बीमार पड़ जाए, तो उसे अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता है।

सड़क नहीं बनाए जाने पर चुनाव के बहिष्कार का ऐलान।
सड़क नहीं बनाए जाने पर चुनाव के बहिष्कार का ऐलान।

इस साल नहीं देंगे वोट

ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी सड़क की मांग पूरी नहीं की जाती, तो वे इस साल वोट नहीं देंगे। ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार से संबंधित शपथ पत्र भी जिला प्रशासन को सौंपा है। इसमें उन्होंने पूरे गांव द्वारा चुनाव बहिष्का की सूचना दी है। शपथ पत्र में ये भी लिखा है कि अगर कोई किसी के बहकावे या प्रलोभन में आकर इसका उल्लंघन करता है, तो वह दंड का भागीदार होगा।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button