छत्तीसगढ़

रेलवे ठेकाकर्मी ने मालगाड़ी के सामने कूदकर की खुदकुशी:कोरबा में 2 महिलाएं कर रही थी ब्लैकमेल, सुसाइड नोट से पकड़े जाएंगे आरोपी

कोरबा जिले में रेलवे ठेकाकर्मी चंदन दास ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि ठेकाकर्मी को 2 महिलाएं प्रताड़ित कर रही थी। रेलवे ठेकाकर्मी सुपरवाइजर का काम करता था। पूरा मामला चांपा जीआरपी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक 9 फरवरी को पिता-पुत्र बस से कोरबा पहुंचे थे। इसके बाद दोनों अपने अपने काम पर चले गए। थोड़ी देर बाद चंदन ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों को सौंपा शव

मामले की जानकारी आरपीएफ की टीम को दी गई। सूचना मिलने पर जीआरपी चांपा की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने परिजनों की मौजूदगी में वैधानिक कार्रवाई पूरी की। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button